
कल 9:05 बजे आकाशवाणी से सुनिए “पीलीभीत जिले की हलचल”
पीलीभीत : जनपद की महीने भर की गतिविधियों पर आधारित रिपोर्ट “जिले की हलचल” का प्रसारण 17 जनवरी गुरुवार को सुबह 9:05 बजे से आकाशवाणी के लखनऊ केंद्र से किया जाएगा। आलेख एवं स्वर सतीश मिश्र का है। जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा 25 से 30 जनवरी
के बीच होने जा रहे हैं कस्तूरी महोत्सव के बारे में बताएंगे तो जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा अब तक की पेराई और गन्ने संबंधी गतिविधियों के बारे में जानकारी देंगे। इसमें जिला पूर्ति अधिकारी एपी सिंह उज्जवला योजना फेस टू के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इस हलचल को आकाशवाणी के प्रदेश के दूसरे केंद्रों से भी सुना जा सकेगा।