घटिया सामग्री लगाए जाने से विधायक बाबूराम पासवान खफा, महिला चिकित्सालय का काम फिर रुकवाया
पूरनपुर। नगर के महिला चिकित्सालय के भवन निर्माण में मामले की शिकायत पर विधायक बाबूराम पासवान ने पहले ही घटिया सामग्री मिलने पर काम रुकवा दिया था परंतु ठेकेदार ने दोबारा काम शुरू कर दिया था। विधायक ने इस मामले की शिकायत शासन में की थी।
शासन से जांच आने पर आज पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शिकायत सही पाई ।जिस पर विधायक भी वहां पहुंच गए और उन्होंने अधिकारियों को टूटे बीम
ईट व घटिया सामग्री दिखाई। ईट लगने पर अधिकारियों ने काम रुकवा दिया और ठेकेदार से नई ईट मंगवाकर एवं विधायक श्री पासवान को दिखाकर ही काम करने को कहा। निर्माण सामग्री के सैंपल भी अधिकारी ले गए । लिंक पर क्लिक कर लाइव देखिए क्या बोले अधिकारी व विधायक-
अधिकारियों सतग रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक
महिला चिकित्सालय के बाद विधायक ने रोडवेज बस अड्डे का भी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया
और शीघ्र काम पूरा कर आकर बस अड्डे को शुरू कराने को कहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें