
कृभको की किसान सभा में दी गई खेती किसानी की जानकारी
पूरनपुर : आज दिनांक 6.2.2018 को कृभको पीलीभीत द्वारा किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बीज भण्डार पूरनपुर पर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी
पूरनपुर कु.त्रृतुषा तिवारी थी। इस अवसर पर एडीओ एजी पूरनपुर आनिल कुमार गौतम जी ।क्षेत्र प्रतिनिधि कृभको पीलीभीत विकास सिंह, वरिष्ठ विक्रय प्रतिनिधि डीसी शुक्ला एवं क्षेत्र के प्रगतिशील किसान उपस्थिति रहे। किसानों को खेती किसानी की जानकारी दी गईं।