कलीनगर एसडीएम रामदास भी निकले कोरोना पॉजिटिव, एसीएमओ ने की पुष्टि
पीलीभीत। जनपद में शहर विधायक संजय सिंह गंगवार के बाद अब कलीनगर तहसील के एसडीएम रामदास कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एसीएमओ सीएन चतुर्वेदी ने इसकी पुष्टि की है।
उधर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ट्वीट संदेश में बताया कि जिले में कुल 1298 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें से 676 रोगी उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और 612 सक्रिय रोगियों का इलाज चल रहा है।
Pilibhit Corona Update:-
Total Positive Cases:-1298
Total Active Cases:- 612
Total Recovered Cases:- 676
Deaths:- 10— Vaibhav Shrivastava (@VaibhavIAS) August 11, 2020
10 लोगों की अब तक इस बीमारी से मौत हुई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें