टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज स्थित चूका बीच पर्यटन स्थल को नेकी की दीवार ने किया सेनेटाइज

पूरनपुर, पीलीभीत;- महामारी (कोविड़ -19) के इस दौर में जहाँ सभी कुछ थम सा गया है, वहीं पीलीभीत टाइगर रिजर्व रेंज मे स्थिति रमणीय स्थल चूका बीच का टूरिज्म भी इससे प्रभावित हुआ है। जहाँ प्रत्येक वर्ष यहाँ देश और विदेशों से हजारों की संख्या में सैलानी घूमने आतें थें और जिससें लाखों रूपये का राजस्व भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व को प्राप्त होता था। आज कोरोना महामारी के चलतें यहाँ सैलानियों की संख्या लगभग नगण्य हैं। जबकि पिछले कई वर्षों से यहाँ पर्यटन के द्वारा काफी राजस्व प्राप्त हुआ था। इसी को ध्यान में रखकर आज नेकी की दीवार के सदस्यों ने चूका बीच पहुंच कर पीलीभीत टाइगर रिजर्व रेंजर आरीफ जमाल से मुस्तफाबाद कार्यालय में मुलाकात कर पर्यटन को बढ़ाने के लियें उनसें चर्चा की।

नेकी की दीवार द्वारा चूका बीच स्थल को सैलानियों के मुफीद बनाने के लिए पीटीआर रेंजर आरीफ जमाल को काफी मात्रा में सेनेटाइजर मशीन, फेसगार्ड, सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध करायें। जिससे यहाँ आने वाले सैलानियों को सेनेटाइज किया जा सकें और उनके मन में किसी भी प्रकार का भय ना रहें।

नेकी की दीवार ने सभी सैलानियों को संदेश दिया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व रेंज बिल्कुल सुरक्षित हैं, यहां किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है और सैलानियों का स्वागत करने के लिए चूका बीच एकदम से तैयार है।

 

आप सभी बिना भय के इसकी सुंदरता का आंनद उठा सकते हैं। नेकी की दीवार के इस कार्य से पीटीआर रेंजर ने सभी धन्यवाद किया। नेकी की दीवार के सदस्यों ने पीटीआर के फारेस्टर पूरन सिंह, गार्ड जितेंद्र, आनंद सिंह, मोहन स्वरूप, शरीफ खाँ, शंकर सिंह को सेनेटाइजर, मास्क आदि उपलब्ध कराया।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image