सुबह सुबह मेला मैदान में लड़ने लगे फड़ दुकानदार

पूरनपुर : आज रविवार है यानी पूरनपुर की साप्ताहिक बाजार का दिन। बाजार लगने के लिए मंडी के आलावा कहीं जगह नही है। मंडी न दुकानदार जाना चाहते हैं और न ही खरीददार। ऐसे में रामलीला मेला मैदान में लगने वाली पुरानी बाजार की परम्परा अभी तक कायम है। हर दिन यहां फड़ दुकानदार अपनी दुकाने लगा लेते हैं। आज बाजार के दिन सुबह से ही दुकानें लगाने को गहमागहमी देखने को मिल रही है। जगह अपनी बताकर नोकझोक हो रही है। मेला मैदान बचाओ कमेटी इसे अतिक्रमण बताकर रोक लगाने की मांग निरंतर करती आ रही है। पर कोई सुनने वाला नही। फिर भी कमेटी के लोग अपना विरोध कायम किये हुए हैं। आइये आपको ले चलते हैं मेला मैदान जहाँ दुकाने लगाने को झगड़ रहे हैं दुकानदार-

देखा रोजी रोटी की चिंता इन्हें सताये जा रही है। सबकी अपनी अपनी चिंताएं हैं। इनकी चिंता दुकान न लगी तो परिवार कैसे पलेगा। मेला कमेटी को चिंता है फिर पहले की तरह अतिक्रमण हो गया तो अब दुबारा हटवाना मुश्किल होगा। नागरिक चाहते हैं की उन्हें पास में सब्जी मिले दूर न जाना पड़े। हमारी चिंता यह है कि फिर कहीं क़ानून व्यवस्था खतरे में न पड़ जाए। यह अलग बात है की पुलिस प्रशासन इस ओर सोचने की जहमत नहीं उठा पा रहा है।

मेला मैदान से सतीश मिश्र

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
02:24