अजीतपुर पटपरा गांव में कैंप लगाकर बनाए गए आयुष्मान गोल्डन कार्ड
गजरौला । प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आज मरौरी ब्लॉक के अजीतपुर पटपरा गांव में जन सेवा केंद्र संचालक सुम्मेर लाल वर्मा द्वारा कैंप लगाया गया ।जिसमें ग्रामीणों ने अपने गोल्डन कार्ड बनवाए।कैंप सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला। इस मौके पर जनसेवा केन्द्र प्रभारी सुम्मेर लाल वर्मा क्षेत्रीय लेखपाल दीपिका वर्मा गांव की आशा सोमवती के पति फूलचंद मौजूद रहे। जनसेवा केंद्र प्रभारी सुम्मेर लाल वर्मा ने बताया कि कैंप में 19 कार्ड गोल्डन कार्ड बनाए गए जिनमें से 8 महिलाओं और 11 पुरूषों के गोल्डन कार्ड बनाए गए । जिसमें लेखपाल की भूमिका अहम रही लेखपाल ने घर घर जाकर लोगों को सूचना दी।
रिपोर्ट-राकेश बाबू