पूरनपुर में हाइवे किनारे मिला अधजला शव, सनसनी
पीलीभीत: पूरनपुर आसाम हाइवे सिरसा चौराहे के समीप शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बताया जा रहा है कि शव अर्ध विक्षिप्त का था। जिसका आधा भाग जला हुआ था।
पूरनपुर सिरसा चौराहा के नजदीक अधजले शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कस्बा चौकी इंचार्ज निर्देश चौहान ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वह पिछले कई दिनों से पूरनपुर में घूम रहा था। पुलिस का कहना है कि आग सेकने के दौरान अर्ध विक्षिप्त उसमें गिर गया होगा तभी जला है। कस्बा चौकी इंचार्ज निर्देश चौहान ने बताया युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वह पिछले कई दिनों से कस्बे में भटक रहा था। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें