दूध ना देने पर लावारिस गाय को पीटकर किया अधमरा, बेहाल घूम रहा बच्चा, लाइव देखिए गौ माता की हालत

पूरनपुर। दूध ना देने पर एक लावारिस गाय को कुछ लोगों ने पकड़कर इतना पीटा कि वह मरणासन्न हो गई और चल फिर पाने में भी असमर्थ हो गई है। गाय का बच्चा तड़पता घूम रहा है।

गांव के कुछ लोगों ने इस मामले की लिखित शिकायत थाना  सेहरामऊ उत्तरी व सुल्तानपुर पुलिस चौकियों पर करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

यह मामला सेहरामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम महादेव माती का है। गांव के सत्यभान सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गांव के कुछ लोगों ने गौमाता को पीटकर मरणासन्न कर दिया और अब उसकी हालत दयनीय बनी है। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देखिए किस हाल में है गाय व उसका बच्चा-

https://youtu.be/anQpUIilVqo

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000