सिपाही ने महादिया गांव में मचाया तांडव, महिलाओं को पीटा
पूरनपुर ।
सीतापुर में तैनात एक सिपाही ने अपने पैतृक गांव महद खास में जमकर तांडव मचाया
महिलाओं को डंडे से पीटा
डंडा लेकर ग्रामीण महिलाओं को दौड़ाया जिसका वीडियो वायरल हो गया इस मामले में वृद्ध सहित 3 महिलाएं घायलº हो गई गांव वालों का कहना जब जब त्योहारों पर घर आता है गांव में लड़ता है लड़ाई और गांव वालों पर पुलिसयारौब दिखाता है पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।

