स्कूलों में बांटी गई ड्रेस, खुशी से चहक उठे बच्चे
पूरनपुर। विकास खंड शेरपुर कलां जुनियर हाई स्कूल में छात्र छात्राओं को 77 ड्रेस बांटी गईं।
ग्राम प्रधानपति हाजी रियाजतनूर खां ने कुल 77 बच्चों में निशुल्क ड्रेस वितरित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा न आए इसके लिए सरकार ने पूरा इंतजाम किया है।

उन्होने कहा कि प्रत्येक छात्र को दो सेट ड्रेस दी गई है ताकि बच्चे साफ-सुथरा होकर नियमित विद्यालय आएं। आयोजित ड्रेस वितरण समारोह में प्रबंधक सुनीता देवी ने कहा कि एक रंग की ड्रेस समानता का भाव जगाती है। इसका तात्पर्य यही है कि कोई किसी से अलग नहीं है। सभी को एक सामान शिक्षा मिले। बच्चो को ड्रेस मिलते ही चेहरे पर खुशी की झलक देखी गई।
इस दौरान प्रधानपति हाजी रियाजतनूर खां,जुबैर रजवी,फईम बेग,सुनीता देवी,अरशद .संजय भारती उपस्थित रहे।

