पानी होने के बाद भी उपेक्षित है गोमती नदी का भजही घाट, लाइव देखें हालात
पीलीभीत। आदि गंगा मां गोमती का उद्गम स्थल पीलीभीत के माधोटांडा में है। आगे चलकर एक इकोत्तरनाथ व बंजार घाट के बीच में पड़ने वाले भजही घाट पर गोमती नदी में पानी तो है परंतु यहां भी नदी उपेक्षित है। जलकुंभी व खरपतवार से नदी पूरी तरह पट्टी हुई है। कुछ पुआल भी लोगों ने नदी में ही लगा रखा है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस वीडियो में देखिए पूरे हालात-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें