भूसे के ढेर में मिला रामौतार का शव, पत्नी व 3 बच्चे अभी गायब
घर में शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
एक दिन पहले भाई ने लिखवाई थी गुमशुदी
माधोटांडा। रहस्यमय ढंग से गायब होने वाले परिवार के मुखिया का मिला घर के अंदर भूसे के ढेर में शव। पत्नी और बच्चों की तलाश जारी। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा।
थाना माधोटांडा क्षेत्र के केशोपुर ताल्लुक आनंदपुर मे चार दिन पहले रहस्यमय ढंग से रामौतार पुत्र भीमसेन, रेखा देवी पत्नी
भीमसेन, सागर, विपिन एवं यस पुत्र रामौतार का परिवार रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। रामौतार के बड़े भाई मलखान ने थाना माधोटांडा में अपने भाई और उसकी पत्नी एवं तीनो बच्चों के पांच सितंबर की रात कहीं चले जाने की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कर दी। उसके बाद पुलिस ने शक और संदेह के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी। एक साथ परिवार के पांच लोगों के गायब होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने भी मौके पर पहुंच कर गायब हुए परिवार के अन्य परिजनों से जानकारी हासिल की एवं गायब होने वाले पांचो लोगों की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर दी। स्वाट टीम के प्रभारी नरेश कश्यप एवं माधोटांडा थाना प्रभारी निरीक्षक शहरोज अनवर ने मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू कर दी। शाम को रामौतार का शव उसके ही घर में भूसे के ढेर में बरामद कर लिया ।
घर में शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया । परिवार के चार अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें