प्रत्येक ब्लाक में श्रेष्ठ शौचालय बनवाने वाली ग्राम पंचायतें होंगी पुरस्कृत
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी बैठक सम्पन्न
पीलीभीत। डीएम पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। आज आयोजित बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि समस्त विकासखण्डों में 5-5 श्रेष्ठ शौचालय निर्माण करने वाली ग्राम पंचायतों से सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी को उक्त समिति द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सार्वजनिक शौचालय निर्माण की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शौचालय निर्माण कार्यो में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत से संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाय कि शौचालय मानक के अनुरूप निर्मित किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत अवशेष द्वितीय किस्त सम्बन्धी व समस्त लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण किया जाये और अबशेष फोटो की प्रक्रिया भी पूर्ण करा ली जाये।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जाये, किसी भी प्रकार की अनिमियतता बर्दाशत नहीं की जायेगी और किसी भी प्रकार की शिकायत सही पाई जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी रेनू बौद्ध, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल, परियोेजना निदेशक श्री अनिल कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें