
आरएसआरडी में बाल दिवस पर हुए कई कार्यक्रम
पूरनपुर। आज आर एस आर डी सरस्वती विद्या मंदिर में बाल दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न छात्र छात्राओं ने भाषण गीत आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के शिक्षक मनोज तिवारी, विनीत कुमार एवं शिक्षिका सरिता सिंह ने बाल दिवस के अवसर पर विचार रखते हुए कहा कि आज के बच्चे भारत के भाग्य विधाता हैं। अपनी संस्कृत शिक्षा कर्तव्य निष्ठा एवं नैतिकता के आधार पर यह बच्चे ही उस राष्ट्र को विश्व के शिखर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र कुमार ने किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य यशवीर सिंह ने शिक्षार्थियों एवं शिक्षकों को बाल दिवस की बधाई देते हुए देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बाल दिवस के बारे में विस्तार से बताया। ईमानदारी सभ्यता तथा लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया। बाल दिवस के कार्यक्रम पीएनसी एनसी केजी के छोटे-छोटे बच्चों को ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक चेतन जायसवाल, सुधीर सक्सेना, आशीष जौहरी, नेहा सोनी, साकेत अग्रवाल, नारायण मिश्र, निर्दोष श्रीवास्तव, प्रधान पुष्पा रानी, जयंती विश्वास आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें