सोंधा गांव की बिजली गुल, विरोध में बिजलीघर घेरा, किया प्रदर्शन
पूरनपुर। हरीपुर बिजलीघर से जुड़े सोंधा गांव में कई दिनों से बिजली ना आने पर सोंधा ग्राम प्रधान अनूप सिंह और मंडल महामंत्री भाजपा नवीन सिंह की अगुआई में ग्रामीणों ने बिजलीघर जाकर प्रदर्शन कर व्यवस्था सुधरवाने की मांग उठाई।
गांव के प्रधान अनूप सिंह ने बताया कि गांव में 175 कनेक्शन है परंतु 25-25 केवीए के सिर्फ दो ट्रांसफार्मर ही लगाए गए हैं जो लगातार फुंक रहे हैं। चार दिन में 4 ट्रांसफार्मर जलने से गांव में अंधेरा छाया हुआ है। भीषण गर्मी से गांववासी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों से उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने की मांग
की जा रही है परंतु कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने इसे बिजली विभाग की हठधर्मिता बताते हुए शीघ्र ही उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर लगवा कर सोंधा गांव में विधुतापूर्ति शुरू कराने की मांग की है। गांव के कृष्णपाल सिंह, सुधीर सिंह, रामनारायण शर्मा, रोहित मिश्र सहित गांव के कई लोगों ने हरीपुर बिजलीघर पर प्रदर्शन करके आपूर्ति सुचारू कराने की मांग उठाई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें