गोमती उदगम स्थल पर सहयोग से डाला गया अधूरे पड़े सत्संग भवन पर लिंटर
माधोटांडा। गोमती उद्गम तीर्थ स्थित सत्संग हॉल की दीवारें तो बनी पड़ी थी परंतु लिंटर नहीं पड़ पाया था। यह कार्य पिछले काफी दिनों से अधूरा पड़ा था। गोमती उद्गम ट्रस्ट की गत माह हुई बैठक में लिंटर डलवाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। शुक्रवार को ट्रस्ट के धनीराम कश्यप, कुवर निर्भय सिंह , पत्रकार सतीश मिश्र, लेखपाल चंद्रभान सिंह आदि की मौजूदगी में इस हाल पर लिंटर डाला गया। आप भी लिंक पर क्लिक कर देखिए लाइव दृश्य-
