पहली बरसात में उदयकरनपुर के नए बने पुल में बने गड्ढे और साइड की सड़कों पर बनीं बड़ी बड़ी दरारें, खतरा बढा

पीलीभीत। पूरनपुर पीलीभीत रोड पर उदयकरनपुर में खारजा नहर पर नया पुल गत वर्ष बनाया गया था। यह पुल पहली बरसात भी नहीं झेल पाया है और इसमें गड्ढे बनने लगे हैं।

तो साइड की सड़कों में दरारें बन गई हैं और साइड में उतरने वालों को खतरा बढ़ गया है। रेलिंग के पास साइडों में पेवर ब्लॉक भी नहीं लगाया गया है। कई जगह मिट्टी भी धस गई है। लिंक पर क्लिक करके देखिए लाइव नजारा 

https://youtu.be/fD1ZQ-KnaW0

पुल बनाने में तो लापरवाही बरती ही गई है इसके रखरखाव में भी काफी लापरवाही

बरती जा रही है। अगर यही हाल रहा तो नया बना पुल भी अति शीघ्र ही जर्जर हो

जाएगा और आने जाने वालों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। गन्ना

समिति के पूर्व चेयरमैन श्रीकांत सिंह ने

बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी को पुल को दुरुस्त कराने के लिए शीघ्र कदम उठाना चाहिए वरना कोई हादसा हो जाएगा। जिला पंचायत सदस्य गुरदेव सिंह ने पुल की समय रहते मरम्मत करने की मांग उठाते हुए मरम्मत में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000