♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बोले मां बेटे- “रोज-रोज करता था मारपीट इसलिए गला रेतकर एवं बांका मारकर कर दिया काम तमाम”

झारखंड से गिरफ्तार कर आरोपी मां को भेजा जेल और नाबालिग बेटे को बाल सुधार गृह

नाबालिग विपिन और यस को भेजा
पीलीभीत बालकल्याण गृह

माधोटांडा। थाना क्षेत्र के गांव केशोपुर तालुका आनंदपुर में गृह स्वामी की हत्यारोपी पत्नी और उसके नाबालिग बेटे को पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार।मेडिकल परीक्षण के बाद मां को भेजा जेल और नाबालिग बेटे को बाल सुधार गृह।
रोज-रोज मारपीट करने के कारण गृहस्वामी को उतारा था मौत के घाट।
ज्ञात हो थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव केशोपुर तालुका आनंदपुर के
एक ही परिवार के पांच लोगों का पांच सितंबर की रात अचानक गायब हो जाने और फिर घर में ही आठ सितंबर को एसओजी और पुलिस टीम की बड़ी मशक्कत के बाद गृह स्वामी की एक कमरे में भूसे के ढेर के नीचे गड्ढे में लाश का मिलना और पत्नी एवं तीनों किशोर बच्चों के गायब होने की चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैल गई थी मृतक रामौतार पुत्र भीमसेन के भाई मलखान सिंह पुत्र भीमसेन ने अपने छोटे भाई रामौतार की हत्या का आरोप लगाते हुए उसकी पत्नी रेखा देवी एवं उसके बड़े पुत्र सागर के विरुद्ध माधोटांडा पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया था जिस पर माधोटांडा पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी रेखा देवी एवं उसके नाबालिग पुत्र सागर को झारखंड प्रदेश के थाना सारठ के गांव छाताकुरुम से तलाश कर हिरासत में लेकर माधोटांडा पुलिस स्टेशन ले आई जहां मृतक रामौतार के हत्या के बारे में पुलिस ने जानकारी हासिल की माधोटांडा थाना प्रभारी निरीक्षक शहरोज अनवर ने बताया की महिला रेखा देवी बताया की उसने अपने पति की गला रेत कर हत्या कर दी और उसके पुत्र सागर ने बांका मारकर प्रहार कर मार डाला दोनों ने बताया कि मृतक आए दिन उन लोगों से मारपीट करता था घटना वाले दिन भी शराब पीकर घर आया था और घर पर आतंक मचाने लगा जिस पर बार-बार के झंझट से छुटकारा पाने के लिए हम लोगों ने कसी और बगदे के सहारे मिलकर हमेशा हमेशा के लिए मारकर झंझट खत्म कर दिया पुलिस ने हत्यारोपी दोनों का मेडिकल कराकर अदालत के समक्ष पेश कर मृतक की पत्नी रेखा कोजेल भेज एवं नाबालिग पुत्र सागर को बाल सुधार गृह भेज दिया

इंसेंट
मृतक के दो अन्य नाबालिग पुत्र यश और विपिन को लेने के लिए मृतक के भाइयों ने मना कर दिया जिस पर पुलिस ने बाल कल्याण गृह पीलीभीत में भेज दिया जहां बाल कल्याण समिति तय करेगी दोनों बच्चों को किस के सुपुर्द किया जाए

इंसेंट

गृहस्वामी की हत्या कर पत्नी अपने तीनों किशोर पुत्रों के साथ दिल्ली होती हुई झारखंड जा पहुंची पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर मृतक रामौतार की हत्यारोपी पत्नी रेखा देवी, पुत्र सागर एवं साथ में गए विपन एवं एस को थाना माधोटांडा क्षेत्र की पुलिस चौकी रमनगरा के इंचार्ज एसआई संजय यादव के नेतृत्व में लेखपाल सागर, रविंद्र सिंह महिला पुलिस पिंकी चौहान ने  चारों को झारखंड से बरामद किया।

इंसेंट
मृतक राम अवतार के शव को 8 सितंबर की शाम एसओजी टीम के प्रभारी नरेश कुमार कश्यप एवं उनकी टीम हरीश शर्मा, विक्रांत सिंह बालियान, मनोज सिंह, उदय वीर एवं देवेंद्र सिंह ने बड़ी मशक्कत के बाद घर के एक कमरे में ढूंढ लिया था उनके साथ थाना माधोटांडा पुलिस प्रभारी निरीक्षक शहरोज अनवर एवं उनकी टीम भी मुस्तैदी के साथ लगी रही थी।

रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000