बिजली बिल ठीक करने को पूरनपुर और कलीनगर में लगेंगे मेगा शिविर

कलीनगर व पूरनपुर के विद्युत उपकेंद्र पर लगाए जाएंगे मेगा शिविर

पीलीभीत : पूरनपुर व कलीनगर तहसील क्षेत्र में विद्युत विभाग उप केंद्रों पर मेगा शिविर का आयोजन करने जा रहा है। इसमें पूरनपुर देहात व कलीनगर में 18 जनवरी, शेरपुर कला व गजरौला 20 जनवरी, घुंघचाई में 22 जनवरी, हरीपुर व शाहगढ़ में 23 जनवरी, कुरैया कला व रमनगरा 31 जनवरी में कैंप लगाए जाएंगे। एक्सईएन अरविंद कुमार ने बताया विद्युत उपभोक्ताओ का केंद्रों पर विल संबंधी समस्याओं का निदान भी किया जाएगा। इसके अलावा बिल जमा करने में उपभोक्ताओं को राहत भी दी जाएगी।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000