
बरसात ने बिगड़ा आलू मटर का जायका, जलभराव से खराब हो रही फसल, किसान बोले सेटेलाइट से क्यों नहीं दिखती बर्बादी
पीलीभीत। बरसात ने खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद करने का काम शुरू कर दिया है। जलभराव होने से खेतों में खड़ी मटर आलू आदि सब्जियों खराब होने लगी है। इससे किसान काफी परेशान है। पूरनपुर के सिमरिया तालुके महाराजपुर में प्रगतिशील किसान गुरुमंगद सिंह ने मटर आलू लगा रखा है। उन्होंने बताया कि जलभराव से फसल खराब होने लगी है। खेत मे गड्ढे खोदकर पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं। देखिये वीडियो-
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जलती पराली तो सेटेलाइट से दिख जाती है परंतु किसान की इस तरह होने वाली बर्बादी आखिरकार क्यों नहीं नजर आती है। उन्होंने मुआवजा दिलाने की मांग की है। लाइव देखिए इस तरह हो रही है फसल की बर्बादी-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें