आकाशीय बिजली व बर्षाजनित हादसों में बीते 24 घंटे में प्रदेश में 30 की मौत

लखनऊ। एक ओर जहां कोरोना जानलेवा बना हुआ है वहीं दूसरी ओर आकाशीय बिजली भी लोगों की जान की दुश्मन बनी हुई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में 30 से अधिक लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने या वर्षा जनित हादसों में हुई है। इससे हड़कंप मचा हुआ है प्रदेश सरकार ने ऐसे लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कौशाम्बी में मंगलवार को दोपहर बाद पूरामुफ्ती के गौसपुर निवासी शंकर लाल की दो पुत्रियों आँचल 15 वर्ष व वंदना 13 वर्ष खेत मे काम कर रही थी तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों बहनों की मौत हो गई। इसी तरह ठीक उसी समय काजीपुर में महुवे के बाग में बकरी चरा रहे जुनैदपुर काजीपुर निवासी अल्हड़ पुत्र हीरा 15 वर्ष की भी मौत हो गई और साथ मे पांच बकरियों की भी मौत हो गयी । जसमे चार बकरी गॉव के ही रामसिंह पटेल और एक बकरी खुद म्रतक अल्हड़ की थी। जौनपुर जिले में सिकरारा और बदलापुर थाना क्षेत्र में बीती शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक और एक किसान की मृत्यु हो गई। जिले में सिकरारा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी सुनील प्रजापति (26) कल शाम को भैंस चराकर घर वापस आ रहा था। तभी बादलों ने गरज व चमक के साथ बारिश शुरू कर दी। बारिश के साथ ही रह-रहकर बिजली चमक रही थी। परिजनों ने बताया कि अभी वो घर के पास बने तालाब के पास पहुंचा ही था कि वज्रपात विद्युत तार पर गिरते हुए उसके ऊपर आ गिरी। बदलापुर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में मंगलवार शाम को दिनेश यादव 55 वर्ष जानवरों के लिए चारा काटने के लिए खेत में गए थे। उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आकर झुलस गया। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले गए जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। इसी तरह अन्य कई जिलों में भी मौतें हुई हैं। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
23:47