बेरोजगार हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर, प्रशासन द्वारा ब्लाकवार मेले आयोजित किये जायेंगे, कार्यक्रम तय
श्रमिकों के द्वितीय कैरियर काॅउन्सिलिग हेतु विकासखण्ड वार कार्यक्रम निर्धारित : सीडीओ
पीलीभीत। शासन के निर्देशों के क्रम में श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ साथ श्रमिकों को दिये जाने वाले विभिन्न लाभों की जानकारी के सम्बन्ध में जनपद के समस्त विकासखण्डों में प्रवासी श्रमिकों की द्वितीय चरण की कैरियर काॅउन्सिलिंग सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम आयोजन के दौरान कैरियर काॅउन्सिलिंग प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी होगें तथा प्रत्येक विकासखण्ड में कैरियर काॅउससिलग हेतु हेल्प डेस्क की स्थापना की जायेगी, जिस पर विभिन्न विभागों के कार्यक्रम/योजनाओं की जानकारी हेतु समिति के सदस्य उपस्थित रहे तथा प्रवासी श्रमिकों को अपने विभाग में संचालित कार्यक्रमों/योजनाओं की जानकारी प्रदान करेगें। इस दौरान प्रवासी श्रमिकों के बीच सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा जायेगा।
प्रवासी श्रमिकों को विभाग में संचालित योजनाओं तथा उपलब्ध रोजगार के अवसर प्रशिक्षण सुविधाए एवं स्वतः रोजगार हेतु ऋण की व्यवस्था की भी जानकारी सम्बन्धित विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी साथ ही नियमानुसार उनका पंजीकरण भी किया जायेगा। कैरियर काॅउन्सिलिंग कार्यक्रम विकासखण्ड वार नियत तिथि व समय पर आयोजित किये जायेगें।
यह है कार्यक्रमों का शेड्यूल
खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मरौरी में दिनांक 19.09.2020 को प्रातः 11ः00 बजे
खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय ललौरीखेड़ा में दिनांक 23.09.2020 को प्रातः 11ः00 बजे
खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय बरखेडा में दिनांक 25.09.2020 को प्रातः 11ः00 बजे
खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय बीसलपुर में दिनांक 07.10.2020 को प्रातः 11ः00
खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पूरनपुर में दिनांक 14.10.2020 को प्रातः 11ः00 बजे
खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय बिलसण्डा में दिनांक 16.10.2020 को 11ः00 बजे
खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय अमरिया में दिनांक 21.10.2020 को प्रातः 11ः00 बजे तिथि वार आयोजन किया जायेगा।
सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध डाटा को विभिन्न विभाग डाउनलोड कर श्रमिकों को अपने विभाग में उपलब्ध विभिन्न योजनाओं में रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें