
व्यापारियों पर झूठे मुकदमे लिखाने का होगा विरोध, खाद्य अधिकारी को नगर में नहीं घुसने देंगे : गुलाटी
पूरनपुर। आज दिनांक 11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित सभी व्यापारियों ने जिला महामंत्री शैली अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों पर खाद्य अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई झूठी रिपोर्ट की कड़े शब्दों में निंदा की। बैठक में हंसराज गुलाटी ने कहा कि झूठे मुकदमे लिखाने का कड़ा विरोध किया जाएगा और इस तरह की कार्रवाई करने पर उनको नगर में घुसने नहीं दिया जाएगा । नगर अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद खान ने खाद्य अधिकारी द्वारा किए गए इस कृत्य की निंदा की। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में उपस्थित सराफा संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता व मंत्री आशीष रस्तोगी ने जिला महामंत्री शैली अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों के साथ हुई घटना का कड़ा विरोध किया और उन्होंने कहा उन पर लिखा मुकदमा का सर्राफा संघ द्वारा कड़ा विरोध किया जाएगा। बैठक में विजयपाल विक्की, दीपक अग्रवाल, संजीव गुप्ता, उमेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, मुन्ने मियां, इमरान अहमद, सुरेंद्र अग्रवाल आदि काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें