गौतम नगर में सरकारी जमीन जोतकर बो दी लाही, रिपोर्ट दर्ज कराने को दी गई तहरीर
हजारा । गौतमनगर में राज्य सरकार के नाम दर्ज भूमि काफी समय से खाली पड़ी थी । जिसे कबीरगंज के दबंगों ने जोत कर लाही की बिजाई कर दी है । मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है ।
थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौतमनगर में करीब डेढ़ सौ एकड़ भूमि को परगना अधिकारी पूरनपुर के आदेश पर 30 दिसंबर 89 को खारिज कर दी गई । उपरोक्त भूमि को श्रेणी चार के नाम दर्ज कर दी गई । इसी भूमि पर कब्जाने के लिए 8 अक्टूबर 2019 को जोतने का प्रयास किया गया था । इस पर मौजूदा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान भेज कर एमबी एक्ट के तहत ट्रैक्टर सीज कर दिया । इसके बाद आरोपियों को खेत में न जाने की हिदायत दी । तब से सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई थी । मंगलवार को कबीरगंज के मलपुरी और गौतमनगर के लोगों ने जोत कर लाही बीज दी है । सरकारी जमीन कब्जाने को लेकर ग्रामीणों ने हजारा इस्पेक्टर शमशाद असलम को सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है ।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता