बीमारी से खराब हो रहे धान का मुआवजा दें बीमा कंपनियां : मंजीत सिंह

पीलीभीत जिले में किसानों की नींद उड़ी

धान की वैराईटी PR113 मेंअजीब सी बीमारी लगी

पीलीभीत। जनपद में किसानों की धान में बालिया तो निकल आयीं है लेकिन बालियो मे दाना नहीं बना।इस बिमारी का इलाज कृषि विभाग के पास भी नहीं है न ही कृषि विभाग के अधिकारी कुछ बताने को तैयार हैं।
किसानों को इस बार बहुत घाटा उठाना पड़ेगा। क्योंकि इसबार जिले में बरसात बहुत कम हुई है। किसानों ने महंगे डीजल से बहुत बार धान की फसल की सिंचाई की है।
कृषि विभाग ने समय रहते किसानों को सही जानकारी नहीं दी इस लिए किसानो की धान की फसल में बहुत घाटा उठाना पड़ेगा।

प्राइवेट दुकानदार काट रहे चांदी

प्राईवेट कीटनाशक विक्रेता चाँदी काट रहे शेत्र के किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। कृषि अधिकारी मौन है।
कृषि अधिकारियों को चाहिए कि फसल के नुकसान का आंकलन करा कर बीमा कंपनीयो से बीमा धन दिलवाया जाये। जोकि किसान के ऋण लेने के समय लिमिट से कटता है।
मंजीत सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाकियू

बीमा कंपनी मुफ्त में ले रहीं प्रीमियम

 बीमा कंपनियां तो मालामाल हो रहीं हैं लेकिन किसानों को खराब फसल पर फूटी कौड़ी भी नहीं दे रही। जिले से फसल बीमा के नाम पर करोड़ों रुपये किसानों की फसली ऋण लेते समय कटौती की जा रही है। जिला कृषि अधिकारी विनोद यादब ने बताया कि बीमा कंपनी से बात करके पूंछेगे की यह बीमारी बीमा में अच्छादित है या नहीं। 

 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000