रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन और इनरव्हील क्लब ने कई कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग, एसएसबी जवानों को सम्मानित किया

पूरनपुर। रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन एवं इनरव्हील क्लब ऑफ़ पूरनपुर गिलोरी में दिनांक 26 जनवरी को संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस मनाया। दोनों ही क्लब के सभी सदस्य सबसे पहले शारदा सागर डैम स्थित सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के कैम्प पर पहुंचे एवं वहां पर उपस्थित जवानों को पटका पहनाकर सम्मानित किया एवं मिठाई खिलाई। दो महिला जवानों को भी इनरव्हील क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। एसएसबी कमांडेंट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष राजेश खन्ना ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी की वजह से ही हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। इसके पश्चात सभी मेंबरों ने गभिया में एक स्थान पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में से सहभागिता की एवं वहां पर बच्चों ने बहुत ही अच्छे देश भक्ति के गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। जिसको सभी मेंबरों ने सराहा।

इनरव्हील क्लब की ओर से सभी बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया एवं बच्चों को निशुल्क ड्राइंग बुक एवं अन्य सामग्री वितरित की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश खन्ना, सचिव नीरज गुप्ता, संस्थापक डॉक्टर दिनेश गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, बृजेश गुप्ता, डॉक्टर प्रशांत गुप्ता, संदीप गुप्ता संजीव गुप्ता इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मोनिका होड़ा सचिव मिताली गुप्ता सलोनी गुप्ता मीनाक्षी खन्ना मोनिका गुप्ता मंजरी गुप्ता संगीता गुप्ता कल्पना गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000