
पारिवारिक लाभ योजना : लेखपाल ने विधवा से वसूले 2 हजार, 3 हजार न देने पर कार्रवाई रोकी
पूरनपुर: सरकारी वेतन पाने के बावजूद कुछ लेखपाल सुविधा शुल्क वसूलने से बाज नहीं आ रहे हैं। कलीनगर कस्बे में एक ताजा मामला देखने को मिला है। जहां परिवारिक लाभ दिलाने को लेखपाल ने विधवा से 5000 तक की मांग की है। 2000 पहले ही ले लिए। महिला द्वारा 3000 ना देने पर परिवारिक लाभ योजना का आवेदन ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिससे महिला तहसील के चक्कर काटने को विवश है।
कलीनगर तहसील में तैनात लेखपाल सौरभ कांत शुरू से ही विवादों में घिरा हुआ चल रहा है। लेखपाल की पहले भी कई शिकायतें आ चुकी हैं। इसको लेकर लेखपाल कई बार सस्पेंड भी किया जा चुका है। इसके बावजूद लेखपाल सुविधा शुल्क वसूलने से बाज नहीं आ रहा है। कलीनगर तहसील के वार्ड नंबर 3 निवासी चमेली देवी के पति राम प्रसाद की कुछ दिन पूर्व मौत हो गई थी। इसको लेकर महिला ने पारिवारिक लाभ योजना का लाभ पाने को लेकर आवेदन किया था। आवेदन तहसील में जांच के लिए पहुंचा तो लेखपाल सौरभ कांत को इसकी जांच मिली। महिला का आरोप है कि आरोपी लेखपाल ने 5000 सुविधा शुल्क देने पर ही योजना का लाभ दिलाने की बात कही। गरीबी का हवाला देते हुए महिला ने आरोपी को 2000 रुपए दे दिए थे। गरीबी के चलते महिला 3000 लेखपाल को नहीं दे सकी। इसके चलते लेखपाल ने महिला को परिवारिक लाभ योजना से वंचित कर उसका आवेदन ठंडे बस्ते में डाल दिया। उसको लेकर महिला ने उप जिला अधिकारी के समक्ष पेश होकर आरोपी लेखपाल के खिलाफ शिकायत की है। सुनें महिला की बात-
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा “व्यस्त”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें