♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मकसूदापुर मिल को गन्ना देने को तैयार नहीं किसान, किया विरोध प्रदर्शन

घुंघचाई। मकसूदापुर के क्रय केंद्र फिर से लगने की संभावना पर गन्ना किसान आक्रोशित हो गए और कई गांव के किसानों ने सामूहिक रूप से साधन सहकारी समिति के प्रांगण में एकत्र होकर अपने यहां के गन्ना क्रय केंद्र ललित हरी चीनी मिल को देने के मांग पत्र विभाग के अलावा चीनी मिल कर्मचारियों को दिए। बीते वर्ष क्षेत्र के गन्ना काश्तकारों की मांग पर कासगंज केशवपुर घुंघचाई कालाबोझ ए बा दिलावरपुर के नाम से कालाबोझ बी गन्ना क्रय केंद्र विभाग द्वारा ललित घर चीनी मिल पीलीभीत को आवंटित कर दिए गए थे किसानों का आरोप था इस बार मकसूदापुर बजाज ग्रुप के कर्मचारियों द्वारा चोरी छुपे कुछ काश्तकारों को गुमराह करके अपने पक्ष में गन्ना क्रय केंद्र करवाने को लेकर हस्ताक्षर करवाए जा रहे थे मामले की भनक जब किसानों को लगी तो वे आक्रोशित हो गए घटनाक्रम के बाबत मामले की सूचना ललित हर चीनी मिल के कर्मचारियों को दी गई और आनन-फानन में मंगलवार को गन्ना काश्तकारों की बृहद बैठक का आयोजन दिलावरपुर साधन सहकारी समिति के प्रांगण में किया गया जिसमें ग्राम प्रधान के अलावा जनकापुर नारायनपुर केशवपुर के भी गन्ना काश्तकार मौजूद थे जिनका कहना था कि कुछ किसानों को भ्रमित करके बजाज चीनी मिल के कर्मचारी हम लोगों की आम राय से मिले ललित हर चीनी मिल के क्रय केंद्रों को पुनः वापस लेना चाहते हैं बैठक में सभी काश्तकारों की आम सहमति पर संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र ललित हर चीनी मिल के गन्ना केंद्र मैनेजर जितेंद्र कुमार को सौंपा गया जिसमें बताया गया कि वे किसी भी कीमत पर अपना करें केंद्र मकसूदापुर चीनी मिल को देने के लिए तैयार नहीं है विभाग भी स्कोर अच्छी तरीके से पढ़ कर समझ ले वह इस मामले में पीलीभीत चीनी मिल के गन्ना केन मैनेजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि काश्तकारों द्वारा बैठक बुलाई गई थी जिसमें या भनक लगी थी कि गुपचुप तरीके से पहले जिन चीनी मिलों को यहां के क्रय केंद्र मिले थे वे लोग किसानों को भ्रमित करके क्रय केंद्र लेना चाहते हैं किसानों की आम राय है कि वे ललित चीनी मिल अपना गन्ना देना चाहते हैं हमारी चीन द्वारा 3 मई तक का भुगतान किया जा चुका है जो कुछ भी शेष रहा है 10 दिन के अंदर सभी गन्ना काश्तकारों का भुगतान कर दिया जाएगा इस दौरान किसान इस मामले से आक्रोशित थे कि बेवजह जब हम किसानों को बेहतर तरीके से भुगतान मिल रहा है उठान की व्यवस्था बेहतर है फिर क्यों कुछ किसानों को भ्रमित करके मकसूदापुर के कर्मचारी गन्ना क्रय केंद्र लेना चाहते हैं इस मामले में जागरूक किसानों का यह भी मत था कुछ किसानों से ही क्यों नहीं गए गन्ना समिति के मेंबर अपना झंडा ऊंचा करने को लेकर इस तरीके के रंगे लगा रहे हैं जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रामनिवास शर्मा राजेश कुमार वर्मा पप्पू नन्हे वर्मा पवन सक्सेना राम रतन वर्मा सेवाराम वर्मा अंकित मिश्रा रामसेवक वर्मा कपिल शर्मा रवि शुक्ला सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000