धान में पानी लगाने के लिए खेत पर रखा पंपिंग सेट चुरा ले गए, पुलिस को दी तहरीर
अमरैयाकलां(पीलीभीत)। धान में पानी लगाने के लिए खेत पर रखा पम्पिंग सेट अज्ञात चोरों ने रात्रि में चोरी कर लिया। किसान ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
कोतवाली पूरनपुर के गांव तकियादीनारपुर निवासी शोभाराम यादव ने अपने खेत पर धान में पानी लगाने के लिए पम्पिंग सेट लगा रखा था। सुबह खेत पर जब पानी लगाने के लिए खेत पर गए। वहां खेत पर पम्पिंग सेट न पाकर किसान के होश उड़ गए। किसान शोभाराम यादव ने बताया कि अज्ञात चोरों ने 22-23 सितम्बर की रात्रि में पम्पिंग सेट को चोरी कर लिया है। जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए थी। घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।
रिपोर्ट-राधाकृष्ण कुशवाहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें