पंचायत सचिव कोरोना पॉजिटिव, पूरनपुर ब्लाक फिर हुआ सील, भटके फरियादी, कैम्प की जगह बदली गई
पूरनपुर। पूरनपुर विकासखंड में आज दिव्यांगजन पंजीकरण व जांच शिविर लगना था परंतु एक पंचायत सचिव के कोविड-19 पाजिटिव निकलने के बाद ब्लॉक को सील कर दिया गया। लिंक पर क्लिक कर देखिये-
बैनर देखकर और ताला लगा देखकर कर्मचारी वा अधिकारी इधर के उधर रह गए और दिव्यांगजन भी भटकते रहे। बाद में गन्ना समिति कार्यालय में भी दिव्यांग जांच व पंजीकरण शिविर लगाया गया। ब्लॉक में आने वाले फरियादी पूरे दिन भटकते रहे। विकास खंड कार्यालय पहले भी कोविड-19 प्रकोप के चलते सील रह चुका है और इससे लगातार काम प्रभावित हो रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें