पूरनपुर में दूसरे दिन गन्ना दफ्तर में लगा दिव्यांग पंजीकरण, उमड़ी भीड़
विधायक ने पहुंचकर देखी व्यवस्थायें
पूरनपुर। बुधवार को दूसरे दिन गन्ना समिति में दिव्यांग पंजीकरण एवं जांच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें काफी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे और पंजीकरण कराकर जांच करावाई। विधायक ने बताया कि 2 अक्टूबर को दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित किए जाएंगे। लिंक पर क्लिक करके लाइव देखिये जांच-
https://youtu.be/Kpp5tyLVuLY
पूरनपुर विकास खंड में कोरोना मरीज निकल आया इसपर गन्ना दफ्तर में शिविर लगाया। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने पहुंचकर जायजा लिया। दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्रभारी सुखवीर सिंह भदौरिया व उनकी टीम के दुर्वेश सिंह, दिनेश पाल सिंह आदि की टीम द्वारा पंजीकरण व जांच की गई। सुबह से ही दिव्यांग जनों की काफी अधिक भीड़ लगी रही। दिव्यांग जनों ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर पंजीकरण और जांच कराई। विधायक बाबूराम पासवान ने बताया कि 2 अक्टूबर को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित किए जाएंगे। इस दौरान समिति सचिव व कई संचालक सहित काफी लोग मौजूद रहे।