विधायक के प्रयासों से विकसित होगा गोमती का त्रिवेणी घाट, बनेगा घाट और शेड
पूरनपुर। विधायक बाबूराम पासवान जी ने अथक प्रयास से घाटमपुर के त्रिवेणी घाट पर पक्की सीढ़ियों का निर्माण होगा। साथ ही घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेंचो का और बरसात धूप से बचाव के लिए टीन शेड का भी निर्माण किया जाएगा।
आज विधायक जी के निर्देश पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और संपूर्ण जानकारी जुटाई।
उनके साथ प्रधान संघ के प्रांतीय सचिव वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ ध़ुव जी, राजवीर सिंह प्रधान अजीतपुर विल्हा, लक्ष्मण प्रसाद वर्मा प्रबंधक मंदिर प्रबंध समिति त्रिवेणी घाट घाटमपुर मौजूद रहे। लोगों में खुशी देखी गई।
लिंक पर क्लिक कर गोमती सम्बन्धी यह खबर भी जरूर पढिये-
http://samachardarshan24.com/?p=27945
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें