फेसबुक लाइव में फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव ने खोले दिल के राज, बोले उत्तर के जिले उपेक्षित, फ़िल्म सिटी बनने से होगा उद्धार, लाइव सुनिए पीलीभीत में फ़िल्म सिटी बनाने के अकाट्य तर्क
पीलीभीत। मशहूर फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने आज फेसबुक लाइव में दिल के राज खोलते हुए पीलीभीत में फिल्म सिटी बनाने की वकालत करते हुए साफ
कहा कि इससे यूपी और उत्तराखंड के 10 15 अगले सीधे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर के जिले उपेक्षित हैं-
https://www.facebook.com/therajpalofficial/videos/340732737164812/
फिल्म सिटी बनने से इनका भरपूर विकास होगा। उन्होंने उत्तर के स्थान को कुबेर का खजाना बताते हुए कहा कि इसे विकसित किए बिना देश का विकास संभव नहीं है। लिंक पर क्लिक करके सुनिए उनकी बात-
https://www.facebook.com/therajpalofficial/videos/340732737164812/
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें