कलीनगर में खाद के गड्ढो पर अवैध कब्जे, एसडीएम ने कब्जेदार का निर्माण रुकवाया
खाद के गड्ढो पर किया गया अतिक्रमण, मकान भी बनाये
नगर पंचायत और तहासील प्रशासन ने नही दिया ध्यान
खुद एसडीएम पहुचे तो सामने आई हकीकत
कलीनगर : गौ संरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार जागरूक हो गई है तो अधिकारी नाप जोख करने में जुट गए हैं। वहीं कलीनगर कस्बे में निर्माणाधीन गौ संरक्षण केंद्र की
पैमाईश करने को एसडीएम पंहुचे तो लेखपाल साथ थे। पड़ोस में खाद के गड्ढो के नाम दर्ज जमीन पर दर्जनों अबैध कब्जेदार काबिज होने का मामला सामने आ गया। इसको देख एसडीएम ने नाराजगी जताई। प्रदेश में आवारा गौवंशीय पशुओं की संख्या अचानक बढ़ रही है। इसको लेकर सरकार ने अधिकारियों के पेंच कसने शुरू किए।
एसडीएम खुद मौके पर पहुचे तो पोल खुल गई। कई लोग काबिज निकले। उन्होंने कार्रवाई की बात कही। देखिये वीडियो।
लगभग एक सौ पचास मीटर की लम्बाई में अबैध
कब्जे हैं। इन पर कार्रवाई की जाएगी।
चंद्रभानु सिंह एसडीएम कलीनगर।
रिपोर्ट-शत्रुघ्न पाण्डे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें