पीलीभीत में फ़िल्म सिटी बनवाने को विधायक बाबूराम ने लखनऊ में डाला डेरा, अभिनेता राजपाल यादव भी पहुंचे
आज सीएम से मिलकर सौपेंगे ज्ञापन
अभिनेता राजपाल यादव भी मुम्बई से लखनऊ लौटे, सीएम से मुलाकात करेंगे
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी पीलीभीत में बनाए जाने के लिए भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने लखनऊ में डेरा डाला हुआ है। आज उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात हो सकती है। विधायक उन्हें पीलीभीत में फिल्म सिटी बनाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। उधर फिल्म अभिनेता राजपाल यादव मुंबई से लखनऊ पहुंच गए हैं और वे भी मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे।
गत दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म सिटी निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद ही इसके स्थान को लेकर चर्चा तेज हो गई जहां सरकार ने नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की बात कही वहीं कुछ लोग लखनऊ गोरखपुर की बात करने लगे। इधर शाहजहांपुर के मूल निवासी हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने अपने पड़ोसी जनपद पीलीभीत को फिल्म सिटी के लिए उपयुक्त बताते हुए सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान शुरू किया। उन्होंने फेसबुक पर कई वीडियो लोड करके प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीलीभीत में फ़िल्म सिटी बनाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पीलीभीत, लखीमपुर व बरेली जनपद काफी पिछड़े हुए हैं। यहां जल है जंगल है और जमीन भी है। पास में पहाड़ों की वादियां उत्तराखंड में है। इस तरफ फिल्म सिटी बनती है तो उत्तरी क्षेत्र विकसित होगा और संपूर्ण भारत का विकास होगा। उन्होंने कहा कि जेवर हवाई अड्डा बनने से अल्पावधि में उड़ाने फर्राटा भरेंगी। ऐसे में वहां फिल्म शूटिंग संभव नहीं हो पाएगी। उन्होंने अकाट्य तर्क प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से पीलीभीत में ही फ़िल्म सिटी बनाने की अपील की है। श्री यादव का समर्थन करते हुए पूरनपुर से भाजपा विधायक बाबूराम पासवान लखनऊ गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है। शुक्रवार को वे सीएम से नहीं मिल पाए तभी लखनऊ में रुके हैं।उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज मुलाकात हो सकती है। उन्होंने ज्ञापन तैयार करके पीलीभीत में फिल्म सिटी बनाने के कारणों से मुख्यमंत्री को अवगत कराने और एक उच्चस्तरीय टीम सर्वे हेतु पीलीभीत भेजने की मांग उठाई है।
अभिनेता राजपाल यादव पहुंचे लखनऊ सीएम से हो सकती है मुलाकात
उधर पीलीभीत में फिल्म सिटी बनाने के अगुआकार फिल्म अभिनेता राजपाल यादव मुंबई से चलकर लखनऊ पहुंच गए हैं। उनकी 2 दिन की लखनऊ में शूटिंग है इसके साथ ही वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पीलीभीत में फिल्म सिटी बनाने को लेकर मांग करेंगे। फिल्म अभिनेता श्री यादव ने बताया कि वे लगातार सरकार व सरकार के मंत्रियों के संपर्क में हैं और जो उन्होंने पीलीभीत को लेकर कारण बताए हैं उस पर अपनी बात पुख्ता तरीके से रख रहे हैं। वे अक्टूबर के पहले हफ्ते पीलीभीत का दौरा करके पत्रकार वार्ता में अपनी बात रखेंगे।
कई सालों से उठा रहा हूँ फ़िल्म सिटी की मांग
मैं तो पिछले कई वर्षों से पीलीभीत में फ़िल्म सिटी की स्थापना के विषय में बात और प्रयास कर कर रहा हूँ। मैं आज भी यही कहता हूँ , कि सरकार फ़िल्म सिटी कहीं भी बनाये लेकिन फ़िल्म सिटी के अलावा भी कुछ फ़िल्म स्टूडियो की जरूरत होती है। मैं शासन व प्रशासन से निवेदन करता हूँ ,कि वो यदि पीलीभीत में मात्र 200 एकड़ भूमि दे दे तो मैं वादा करता हूँ कि नोयडा से ज्यादा शूटिंग पीलीभीत में होंगी। यहाँ के क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार के सुअवसर प्राप्त होंगें।
सतेंद्र शुक्ला मनु
महासचिव सिने कर्मचारी संघ मुम्बई।
फ़िल्म सिटी के लिए पीलीभीत से उपयुक्त जगह नहीं : अग्निहोत्री
मुंबई में फिल्मी गीतकार के रूप में अपनी पहचान बना चुके स्पार्क म्यूजिक कंपनी के एमडी राम अग्निहोत्री उर्फ राम भैया का कहना है कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के लिए पीलीभीत से उपयुक्त जगह कहीं नहीं मिल सकती। पीलीभीत में जंगल है, वन्य जीव हैं, पशु पक्षी हैं, गोमती नदी का पवित्र उद्गम स्थल है। जंगल के बीच कल कल स्वर में बहती नेहरें हैं, नदियां हैं, नहरों का जंक्शन है। पड़ोस में ही पूर्णागिरि माता का धाम है, नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है और नैनीताल, जिम कार्बेट व दुधवा नेशनल पार्क भी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार को सर्वे कराकर पीलीभीत में फिल्म सिटी स्थापित करानी चाहिए। इससे उत्तरी जनपदों का विकास होगा और वहां फिल्मों की शूटिंग भी कम लागत में प्राकृतिक वातावरण में बिना किसी व्यवधान के हो सकेगी। स्टूडियो में जल, जंगल व पहाड़ आदि बनाने में जो खर्च आता है उसमें ही पूरी फिल्म की शूटिंग हो जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें