हजारा में तस्करों को पकड़ने छोड़ने का खेल, पुलिस पर लग रहे आरोप
हजारा। पुलिस ने इंडो नेपाल सीमावर्ती गांव बेलह के बाजारघाट निवासी दलजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र छिंदर सिंह को लाखों रुपए की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया है । कंबोजनगर चौकी इंचार्ज संजय कुमार ने आरोपी से पूछताछ की । इस दौरान पकड़े गए आरोपी ने ब्राउन शुगर टाटरगंज के सतनाम सिंह ने उसे लालच देकर नेपाल पहुंचने के लिए था । इस पर कंबोजनगर चौकी इंचार्ज संजय कुमार ने मुख्य आरोपी को पकड़ कर चौकी लाकर बंद कर दिया । इससे हड़कंप मच गया मामले को लेकर पुलिस ने सांठगांठ कर ली । सुबह से बंद रहने के बाद शाम हो पैसा देने पर मुख्य आरोपी को छोड़ दिया है । इसके बाद पुलिस दलजीत से भी पैसा की डिमांड करने लगी । पैसा न दे पाने पर पुलिस ने दूसरे दिन एनडीपीएस के तहत जेल भेज दिया है । इस मामले को लेकर दलजीत सिंह के पिता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाने का वीडियो-
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । पैसा मांगने और मुख्य तस्कर को छोड़ने का आरोप थाना इंचार्ज शमशाद अहमद निराधार बता रहे हैं । रिपोर्ट-बबलू गुप्ता।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें