तीसरे दिन बरामद हुआ युवक का शव, पुलिस ने पीएम को भेजा
घुंघचाई। हरदोई ब्रांच नहर के 13 मील पर साथियों के साथ नहाने गए युवक नहर में 3 दिन पूर्व डूब गया था जिसकी खोजबीन के लिए गोताखोरों द्वारा भरसक प्रयास किए गए लेकिन नहर में पानी अधिक होने के कारण मृतक के शव को नहीं निकाला जा सका। डूडा पुल के पास नहर की झाड़ियों में फंसा शव ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जिसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चंदुय्या कॉलोनी निवासी शुभम मिस्त्री उम्र 18 पुत्र नीति मिस्त्री गांव के ही अपने कुछ साथियों के साथ हरदोई ब्रांच नहर पर घूमने के लिए गया था जहां वे सभी खारज नदी और हरदोई ब्रांच नहर के समागम पर 13 मील पर पहुंच गए और इस दौरान शुभम अपने साथियों के साथ नहर के गहरे पानी में नहाने के लिए उतरा था जो पानी में डूब गया। घटनाक्रम की जानकारी पर आस-पड़ोस खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। डूबे युवक के शव को बाहर निकालने के प्रयास किए गए। घटनाक्रम की जानकारी पर तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण गोताखोर युवक के शव को बाहर नहीं निकाल सके थे। मंगलवार को डूडा पुल के पास नहर से युवक के शव को बाहर निकाला गया। मामले की सूचना पर घुंघचाई चौकी प्रभारी गौरव विश्नोई व बलरामपुर प्रभारी गौतम सिंह मौके पर पहुंचे। जिन्होंने शव का पंचनामा भरा। परिजनों और ग्रामीणों के आग्रह पर शोकाकुल परिवार के लोगों को शव दे दिया गया। जिसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बलरामपुर चौकी प्रभारी गौतम सिंह ने बताया मानवीय संवेदना के आधार पर परिजनों को उनकी मांग पर शव दिया गया।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी