पहली अक्टूबर से शुरू हुआ ऑनलाइन वन्य जीव सप्ताह
मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस पर डीएम एफडी डीडी ने की बैठक
डीडी ने एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक की बनाई रणनीति
जिलाधिकारी ने किया टूरिज्म क्षेत्र का भ्रमण
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के वन्य जीव प्रधान वन संरक्षक सुनील पांडे ने वन्य जीव सप्ताह की कार्यक्रमों की सूचना प्रदेश भर में जारी करते हुए कहा है कि इस बार कोविड-19 के महामारी के चलते यह सप्ताह ऑनलाइन मनाया जाएगा। जिसके बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने जिलाधिकारी और पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर डॉ एच राजामोहन की अध्यक्षता में मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस पर एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें जिलाधिकारी, फील्ड डायरेक्टर सामाजिक वानिकी, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ,डब्लूटीआई सहित सभी रेंज के रेंजर मौजूद थे।
यह बैठक कोविड-19 की सुरक्षा के दायरे में संपन्न हुई। बैठक में पहुंचे जिलाधिकारी पुलकित खरे जी ने पहले तो बैठक में वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की।
बाद में इको टूरिज्म पिकनिक स्पॉट चूका का भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी श्री खरे ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चूका स्पॉट पर और काम करने की सलाह दी। वन्य जीव को नुकसान या उनके क्षेत्र से छेड़छाड़ किए बिना जंगल के आसपास और भी
पर्यटन स्थल को बढ़ाने के लिए रणनीति बनाने के आदेश दिए। बैठक में पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर एच राजा मोहन ने कहा कि भले ही कोविड-19 महामारी अभी जारी है कुछ दिन में यह बीमारी खत्म हो जाएगी लेकिन वन्य जीव सप्ताह ऑनलाइन उसी तरह हम बनाएंगे जिस तरह पिछले सालों में मनाया जाता रहा है। बस अंतर इतना रखना है की कहीं पर भी कोई भीड़ जमा ना हो और एसडीओ से लेकर वाचर तक जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को मोबाइल मैसेज द्वारा जागरुक करते रहें।
बैठक में श्री खंडेलवाल ने अवगत कराया कि इस बार पेंटिंग प्रतियोगिता वन्य जीव जागरूकता अभियान मोबाइल द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की मदद से इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं को मोबाइल द्वारा ही रिजल्ट घोषित करते हुए इन विजेताओं के घरों तक पुरस्कार पहुंचाए जाएंगे।
इस मौके सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार, पीटीआर से एसडीओ माला उमेश चंद्र राय, एसडीओ पूरनपुर प्रवीण खरे, एसडीओ सामाजिक वानिकी हेमंत कुमार सेठ, कार्यवाहक एसडीओ विमल कुमार सिंह, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के परियोजना अधिकारी नरेश कुमार, बराही रेंजर दिनेश गोयल, माला रेंजर राम जी, महोफ रेंजर आरिफ जमाल, दियुरिया रेंजर गिरीश श्रीवास्तव, हरिपुर रेंजर साजिद हुसैन, पीलीभीत रेंजर सत्येंद्र चौधरी, बीसलपुर रेंजर वजीर हसन खान, पूरनपुर रेंजर अयूब हसन खान मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें