
तमंचा लहराकर दहशत फैलाने वाले को पुलिस ने दबोचा, जेल भेजा
घुंघचाई। सरेराह ग्रामीणों को गाली गलौज कर युवक तमंचा लहरा कर भयभीत कर रहा था। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को थी जिसने नशेड़ी को अवैध तमंचे सहित धर दबोचा। उस पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। चौकी क्षेत्र के गांव सिमरिया निवासी एक ग्रामीण के रिश्तेदारी में पहुंचे युवक ने गांव में ही जमकर कच्ची शराब पी और लोगों को आतंकित करते हुए गाली गलौज करने लगा। जब इसका विरोध ग्रामीणों द्वारा किया गया तो नशेड़ी ने अपनी गोट से अवैध तमंचा निकालकर हवा में लहराते हुए लोगों पर अपना खौफ दिखाने का तरीका आजमाया। इस दौरान लोग उसे दूर से ही ऐसा ना करने के लिए कहते रहे। घटनाक्रम की जानकारी ग्रामीणों द्वारा घुंघचाई चौकी पुलिस को दी गई। जिस पर बलरामपुर चौकी प्रभारी गौतम सिंह ने आरोपित को मौके से धर दबोचा। चौकी प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सुधाकर श्रीवास्तव है जो पंकज कॉलोनी पूरनपुर का रहने वाला है। अवैध हथियार रखने के मामले में उस पर मुकदमा पंजीकृत उसे जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें