कार की टक्कर से वृद्ध की मौत, मचा कोहराम
पूरनपुर। घर से पूरनपुर दवा लेने जा रहे हैं यह वृद्ध को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और भारी भीड़ जुट गई।
यह हादसा करीब 11:30 बजे पूरनपुर खुटार रोड पर सिंहपुर कुरैया मोड़ पर हुआ। ग्राम टांडा सिंहपुर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध कल्याण सिंह दवा लेने पूरनपुर जा रहा था। वह पैदल ही मोड़ पर खड़ा होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी बीच एक स्विफ्ट कार के चालक ने वृद्ध को टक्कर मार दी। इससे वह मौके पर ही गिर गया और गाड़ी उसके ऊपर से निकल गई। बुरी तरह कुचलने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।
इस बीच कार सवार गाड़ी लेकर खुटार की तरफ भागने में कामयाब हो गया। लोगों की सूचना पर गढ़वाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई और गाड़ी की खोजबीन शुरू कर दी। उधर लोगों ने वृद्ध के घर पर भी सूचना दी है। मौके पर काफी भीड़ एकत्र है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें