♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सरकार का स्वच्छता अभियान टाई टाई फीस

शनी कुमार सरोसी :-

उन्नाव।उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है उनका कहना है कि हम यूपी को स्वच्छ बनायेगें परन्तु जनपद के आलाधिकारियों ने सपथ तो ले ली हम अपने क्षेत्रों को साफ सुथरा बनायेगें उसके बाद भी देखने को और कुछ मिल रहा है विकास खंड में कई सफाईकर्मी की तैनाती होते हुए भी गांवों की हालत देखने योग्य है नालियां कूङे से बजबजा रही है ग्रामीणों का कहना है कि जब अधिकारी सफाईकर्मियों से वेतन निकासी के नाम पर धन की उगाही होगी तो सफाई कहां से होगी और इस ओर क्षेत्र के नेता भी ध्यान नहीं दे रहे हैं सफाई के नाम पर बङी-बङी झाङू पकड़कर फोटो खिंचवाने का ढ़ोग कर रहे है। विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंदा खेङा व समस्त मजरों में कूङे के ढेर व नालियां बजबजा रही है जनपद के आलाधिकारी खुलेआम योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि जब हम लोग मंत्री को फोन करते है तो जवाब मिलता है कल सफाईकर्मी भेज दूंगा सफाई करवा लेना उसके बाद कई दिन बीत जाते है मगर गांवों में नहीं पहुंचते है उसका भी कारण है कि सफाई के नाम पर धन उगाही होगी तो क्षेत्रों में नालियों की सफाई के नाम पर खेल किया जा रहा है जिसके कारण क्षेत्रों में बीमारियां पनप रही है इस संबंध में वीडीओ राजीव सिंह से बात करने के लिए फोन किया गया तो फोन उठाकर काल काट दी गयी उनको यह जानकारी नहीं है कि हमारे विकास खंड पर सफाईकर्मियों की तैनाती कितनी है उसके बाद ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेन्द्र कुशवाहा से बात की तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बंदा खेङा में सफाईकर्मी लल्लन की तैनाती है ग्रामीणों का कहना है कि न तो कोई अधिकारी आता है न तो सफाईकर्मी इसी लिए हमारे गांव की नालियां कूङे से बजबजा रही है ग्रामीणों में सोनू,सुरेश,मोती लाल, शहीद,समीउल्ला, रहमत अली, बबलू सिंह, संदीप सिंह रामचन्द्र, सजीवन, नन्हक्के आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।सफाईकर्मी विकास खंड में बैठकर पूरा वेतन उठा रहे है जिस पर जनपद के आलाधिकारियों की नजर नहीं पङ रही है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि जांच करके कार्यवाही की मांग की है ग्रामीणों में गंदगी देखकर आक्रोश व्याप्त है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000