एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रेस क्लब ने प्रशासन को हराया
पूरनपुर (पीलीभीत)। शेरपुर में आईपीएल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का तहसीलदार ने फीता काटकर शुभारंभ किया। पहला मैच प्रेस क्लब और प्रशासन के बीच खेला गया। पत्रकारों ने पहले टास जीतकर प्रशासन को खेलने का मौका दिया। ओपनिंग बल्लेबाज तहसीलदार दूसरी गेंद में ही क्लीन बोल्ड हो गए। पत्रकारों ने प्रशासन की टीम को हराकर मैच जीत लिया।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव शेरपुर कला में शेरपुर रोड पर एसपीएल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को इसका उद्घाटन तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी ने किया। पहला मैच प्रेस क्लब और प्रशासन की टीम के साथ खेला गया। प्रेस क्लब के कप्तान नवीन अग्रवाल ने टास जीतकर प्रशासन को पहले खेलने का मौका दिया। पहले बल्लेबाजी करने आए तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी दूसरी गेंद पर ही अपना विकेट उड़ा बैठे। इसके बाद प्रशासन की टीम ने 8 ओवर में 55 रन का लक्ष्य रखा। प्रेस क्लब की ओर से अमित और प्रियांशु ने पहले बल्लेबाजी कर जीत के करीब लाकर खड़ा कर दिया। 3 ओवर खेलकर प्रियांशु ने 18 रन बनाए। इसके बाद वह आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे शिवम शर्मा ने शानदार बाउंड्री लगाकर सबको तालियां बजाने पर विवश कर दिया। 8 रन बनाने के बाद वह पवेलियन वापस लौट आए। इसके बाद चौथे नंबर पर पहुंचे ऑलराउंडर फखरुल इस्लाम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच का रुख बदल दिया। अमित और फकरुल की जोड़ी ने 7 ओवर में ही 56 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अमित को मिला। विजयी पत्रकार टीम को कमेटी की ओर से माला और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रेस क्लब टीम के कप्तान नवीन अग्रवाल, कुलदीप सिंह, शैलेंद्र शर्मा व्यस्त, योगेश वर्मा, निर्भय सिंह, अनुज सिंह, फखरुल इस्लाम, उमेश शर्मा, सुधांशु भारती, इमरान, विक्की सिंह, अतिनेश शुक्ला, गयासुद्दीन, इबादत नूर खान उर्फ लल्ला भाई, विमलेश, लोकेश त्रिवेदी केलावा कमेटी के विक्की, अनीश, यूनिस एडवोकेट, नईम एडवोकेट, खुसरो, दिलशाद, लकी, अमानत, सलमान, जैगम खां सहित कई लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें