
एसपी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत प्रचार प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
पीलीभीत। दूसरे सड़क सुरक्षा सप्ताह, अक्टूबर के अन्तर्गत आज प्रथम दिन पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश द्वारा परिवहन विभाग द्वारा तैयार कराये गये सड़क सुरक्षा प्रचार प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु पुलिस लाइन पीलीभीत से रवाना किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रमों के अन्तर्गत परिवहन कार्यालय, पीलीभीत में 12ः30 से अपराह्न 2ः30 बजे तक सेव लाइफ फाउण्डेशन के द्वारा आॅनलाइन सिस्को वेबएक्स साफ्टवेयर के माध्यम से जनपद के ढ़ाबा/पेट्रोल पम्प कर्मियों/गैराज एवं टायर मरम्मत कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुय फस्र्ट रिस्पांडर की टेªनिंग दी गयी, जिसमें सेव लाइफ फाउण्डेशन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को किस प्रकार तत्काल यथासम्भव उपचार दिया जाये, नजदीकी अस्पताल पहुंचान आदि का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही उपस्थित व्यक्तियों को अवगत कराया गया कि मा0 सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार घायलों की सहायता करने वाले गुड सेमेरिटन व्यक्तियों पर किसी प्रकार की पुलिस कार्यवाही में संलग्न नही किया जायेगा।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर प्रमोद यादव, एआरटीओ अमिताभ राय, यात्रीकर अधिकारी राकेश मोहन उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें