ग्यारह हजार की विद्युत लाइन को ठीक करते समय संविदा कर्मी झुलसा

माधोटांडा । ग्यारह हजार की लाइन के तार को सही करते समय शटडाउन ओपन होने से संविदा विद्युत कर्मी झुलसा एसडीएम कलीनगर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में पहुंचकर विद्युत कर्मी से ली जानकारी लापरवाही के लिए किए जांच के आदेश।

गुरुवार को लगभग शाम के 4:00 बजे विद्युत संविदा लाइनमैन संजीव शर्मा माधोटांडा विद्युत केंद्र से केसरपुर को सप्लाई की जाने वाली ग्यारह हजार की तार को सही करने के लिए गया था तार को सही करने से पहले उसने शटडाउन लिया था किंतु पोल पर चढ़ने के बाद तार सही करते समय अचानक विद्युत सप्लाई शुरू होने से संविदा कर्मी संजीव शर्मा के दोनों हाथ झुलस गए और बड़ी मुश्किल से उसे बचाया गया आनन-फानन में करंट से झुलसने बाले विद्युत कर्मी को उसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां उसका उपचार किया गया विद्युत संविदा कर्मी संजीव कुमार ने बताया कि उसके विभाग से कोई भी अधिकारी उसके हाल-चाल लेने के लिए नहीं आया एसडीएम कलीनगर रामस्वरूप ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर विद्युत कर्मी से कैसे करंट लगा और किसकी लापरवाही से यह सब कैसे घटा इसकी जानकारी ली।

रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image