नोमैंस लैंड पर पानी भर जाने से नेपाली लोगों ने काटा हंगामा

एसएसबी और नेपाली आर्म्ड पुलिस की सहमति के बाद मामला शांत

माधोटांडा। थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर नोमैंस लैंड में पानी भर जाने से नेपाली लोगों ने काटा हंगामा एसएससीबी और नेपाली आर्म्ड पुलिस की सहमति से हुआ मामला शांत।
भारत नेपाल सीमा पर थाना माधोटांडा क्षेत्र के बंदरबोझ बॉर्डर के नोमैंस लैंड के पास हजारीलाल अपने खेत पर पाइप के द्वारा पानी पहुंचा रहा था किसी तरह से पाइप फट गया और उसका सारा पानी नो मैंस लैंड पर भर गया नो मैंस लैंड पर पानी भर जाने से कुछ नेपाली लोगों ने आपत्ति जताई जिस पर 49 वी वाहिनी के सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया पर नेपाली लोग हंगामा काटने पर आमादा रहे तब सशस्त्र सीमा बल ने नेपाली आर्म्ड पुलिस को सूचना दी नेपाली आर्म्ड पुलिस और एसएसबी एवं माधव टांडा पुलिस के समझाने पर मामला शांत हो गया

इंसेंट
एसएसबी की 49 वाहिनी नौजल्हा कैंप के प्रभारी निरीक्षक उज्जवल सिंह ने बताया कि नो मैंस लैंड पर किसान अपनी फसल की सिंचाई करने के लिए पाइप के द्वारा पानी ले जा रहे थे पाइप किसी तरह से फट गया और नोमैंस लैंड पर पानी भर गया जिससे नेपाल के लोगों को आपत्ति हुई पर नेपाली आर्म्ड पुलिस की सहयोग से मामला शांत हो गया अब सीमा पर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है।

इंसेंट
नो मैंस लैंड पर पानी भर जाने से नेपाल में बैठे तस्करो को भारत में अपने सामान की तस्करी करने की भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है कहीं इसलिए तो नेपाली तस्करो नेपाली लोगों को तो नहीं उकसा दिया। क्योंकि एक दिन पहले ही लाखों रुपए की कॉस्मेटिक सामान से भरी हुई पिकअप को एसएसबी के जवानों ने पकड़ा था।

रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000