साप्ताहिक श्री रामकथा हवन व कन्याभोज के साथ हुई पूर्ण, रात को होगा मातारानी का जगराता

बिलसंडा के गांव घनश्यामपुर में चल रही चतुर्थ श्रीराम कथा का हवन व कन्याभोज के साथ समापन हो गया। यजमानों ने हवन में आहुति देकर पुण्यलाभ प्राप्त किया। लाइव देखिये हवन-

मुख्य यजमान प्रदीप मिश्रा ‘नन्हे’, संयोजक विद्याराम मिश्रा, दिलीप मिश्रा, अजय, अखिलेश, कृष्णपाल, धर्मेन्द्र सिंह, रजनीश मिश्रा ‘कल्लू’ आदि लोग रहे। अनिल मिश्रा ने बताया कि इसी पंडाल में रात को माता रानी का जगराता होगा। 

रिपोर्ट-रजत मिश्रा।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000