हजारा में धान सेंटर शुरू न होने पर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
हजारा । प्रदेश की योगी सरकार द्वारा किसानों की धान फसल का एक एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदने की घोषणा की जा चुकी है । इसको लेकर पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे द्वारा ट्रांस क्षेत्र के कबीरगंज में यूपी एसएस का धान क्रय केंद्र स्वीकृत किया है । इस पर ठेकेदार आशीष कुमार ने कबीरगंज के मुख्य स्थान पर धान सेंटर खोलने की बजाए संपूर्णानगर खीरी की सीमावर्ती इलाका गिल पंजाब फार्म में एक बंद बड़ी कोठी के सामने खरीद के नाम पर उदघाटन कर दिया है । बैनर को गन्ने के समीप खेत में बनी दीवार पर टांगकर खानापुरी कर ली है । इससे इलाके भर के किसानों को दिक्कतें पैदा हो गई हैं । इसकी जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनगर के सुरेश शर्मा को होने पर संगठन के साथ एकत्र हो गए । समाधान दिवस पर थाने में आए पूरनपुर के तहसीलदार विजय कुमार को ज्ञापन सौंपा है । तहसीलदार ने मामले को गंभीरता से लेकर ठेकेदार और क्रय केंद्र संचालक को तलब कर लिया । चेतावनी देते हुए कहा सरकार की मंशा के मुताबिक किसानों का दाना दाना समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा । इतना ही नहीं किसानों का 18 एवं19 प्रतिशत मोरचर वाला धान किसी भी कीमत में वापस नहीं किया जाएगा । शिकायत मिलने पर मामले की रिपोर्ट दर्ज करा कर जेल भेजा जाएगा । इतना ही नहीं समस्या को लेकर तहसीलदार ने अफसरों को भी जानकारी दे दी है । खास बात यह भी है इससे पूर्व भी गेहूं क्रय केंद्र ठेकेदार ने उसी इलाके में खोलकर किसानों के साथ मनमानी कर चुका है ।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें