
भदोही : स्कूल वैन में झुलसे 18 बच्चों को मिलेगा 1-1 लाख मुआवजा
भदोही : स्कूल वैन में आग से झुलसे बच्चो को एक -एक लाख रुपया का मुआवजा मिलेगा। शासन ने एक – एक लाख रुपया देने की घोषणा की। 18 घायल बच्चो को दिया जाएगा एक -एक लाख रुपया। बच्चो को बचाने वाली महिला को भी मिलेगा एक लाख रुपया। बच्चो को बचाने के दौरान झुलसी थी महिला। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने यह जानकारी दी।
भदोही में बिना मान्यता वाले 54 विद्यालय सील
बेसिक शिक्षा विभाग ने छपेमारी कर सील किये विद्यालय।
स्कूल वैन हादसे के बाद जगे प्रशासन ने बन्द कराया अमान्य विद्यालय। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने की कार्यवाई।। शनिवार को स्कूल वैन में आग लगने से झुलसे थे 18 बच्चे।। बिना मान्यता वाली स्कूल का था वैन । ज्ञानपुर के लखनो में हुई थी घटना।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें