समाजवादी युवजन के सभा जिला महासचिव नियुक्त किए गए पवन सिंह यादव
पीलीभीत सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हरीश वर्मा और पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा ने कल शाम को पूरनपुर निवासी पवन सिंह यादव को पार्टी के प्रति सक्रियता को देखते हुए युवजन सभा टीम में जिला महासचिव के पद पर मनोनित कर पवन सिंह यादव का स्वागत किया।
साथ ही विधान सभा प्रभारी पूरनपुर युवजन सभा शेखर पांडेय को भी मनोनीत किया, पवन सिंह यादव अपने छात्र जीवन से ही सपा में सक्रियता दर्शाते आए है! बहुत ही कुशल और समाजसेवी व्यक्ति हैं! इस मौके पवन यादव ने कहा कि बहुत जल्द ही टीम सम्पूर्ण कर जिले कि अनियमिताओं और सत्ता की किसान,छात्र, युवा विरोधी नियति का विरोधकर युवाओं का सम्मान और मान बढ़ाया जाएगा।

इस मौके पर छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह यादव, रिंकू पांडेय, देवेश गंगवार, विवेक यादव, बी के वर्मा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।